आज सदर बाजार वार्ड से राहुल तिवारी ने अपना प्रचार प्रसार बहुत ही तेज गति से किया उनके सरल सहज़ व्यवहार से वार्ड की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जैसा का हमने वार्ड परिक्रमा की लोगो का रुझान जाना तो सभी का यही कहना था की अब की बार नेता नहीं बेटा चुनेंगे वार्ड की जनता का प्यार व आशीर्वाद पाकर राहुल तिवारी को अच्छा लगा और इसी प्यार व आशीर्वाद बनाये रखने के लिए उन्होंने जनता से ये अपील की है की 11 तारीख को वोट देकर उन्हें भारी मतों से जिताये और साथ मे महापौर की प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती दुबे भी थी उनकी महारैली मे वार्ड की जनता उनके साथ थी और उन्हें जीत का आस्वाशन भी दिया