कोरबा, 7 नवंबर 2025। कोरबा जिले से एक शर्मनाक और गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। महतारी एक्सप्रेस-102 का एक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, जिसने बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दिया और गाड़ी में ही सो गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
ग्राम मुडापार के पास घटी घटना
यह मामला हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली सड़क पर ग्राम मुडापार के पास का है। नशे में धुत चालक की पहचान भुवन प्रसाद के रूप में हुई है। वह कोरबी (धतुरा) से एक डिलीवरी केस लेने के लिए निकला था, लेकिन हरदी बाजार में शराब पीने के बाद बीच रास्ते में ही गाड़ी रोककर सो गया।
वाहन सड़क पर लहराता रहा
राहगीरों ने जब बीच सड़क पर खड़ी महतारी एक्सप्रेस को देखा, तो पहले उन्हें लगा कि वाहन खराब हो गया है। लेकिन जब उन्होंने चालक को देखा, तो पता चला कि वह नशे में था और गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। स्थानीय लोगों ने मिलकर वाहन को सड़क से हटाकर पास के मैदान में खड़ा किया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस और विभाग को दी गई सूचना
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग और हरदी बाजार पुलिस थाने को दी। कोरबी निवासी विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि जब उन्होंने ड्राइवर को देखा, तो वह पूरी तरह से नशे में था और बातचीत करने की स्थिति में नहीं था।
पुलिस ने वाहन किया जब्त, जांच जारी
सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। विभागीय स्तर पर भी इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

