Delhi Election Result 2025: KTR ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे बीजेपी को रोकने में नाकाम हैं और उनकी राजनीति मोदी के लिए फायदेमंद है.
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली चुनाव नतीजों पर तंज कसते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री के. टी. रामा राव (KTR) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए बीजेपी को रोकना नामुमकिन है और राहुल गांधी इससे सफल नहीं हो सकते. अगर उन्हें वाकई बीजेपी को रोकना है तो उन्हें उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में जाकर मुकाबला करना चाहिए, लेकिन वहां वे कुछ कर नहीं पाते. इसलिए राहुल गांधी दिल्ली और बाकी राज्यों में साजिश रचकर बीजेपी को हराने की कोशिश करते हैं.
KTR ने आगे कहा कि राहुल गांधी ही पीएम मोदी के सबसे बड़े “एसेट” हैं. जब तक राहुल गांधी राजनीति में एक्टिव रहेंगे तब तक मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि आज देश में केवल मजबूत क्षेत्रीय दल और नेता ही मोदी और बीजेपी के खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केसीआर, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे नेता ही असली चुनौती पेश कर रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल
KTR ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से उत्तर की ओर यात्रा कर रहे थे, लेकिन जब गुजरात में चुनाव चल रहे थे, तब उन्होंने वहां जाने से परहेज किया. आखिर में उन्होंने पूछा “क्या राहुल गांधी को पीएम मोदी से डर लगता है?”. KTR ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले अस्त्र-संन्यास कर लेते हैं ऐसे में कांग्रेस किस तरह से बीजेपी को टक्कर देगी? उन्होंने कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कहा कि जब तक विपक्ष में ठोस नेतृत्व नहीं आएगा तब तक बीजेपी की ताकत बढ़ती रहेगी.