dead farmer financial assistance रायपुर, 1 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के आरंग तहसील के ग्राम राटाकाट निवासी स्वर्गीय शंकरलाल निषाद के परिवार को राज्य शासन द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में संचालित प्रोजेक्ट राहत के अंतर्गत दी गई है।
7 अप्रैल 2025 को खेत में कीटनाशक दवा छिड़कते समय मधुमक्खियों के हमले से किसान शंकरलाल निषाद की मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदार आरंग ने आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर शासन को भेजा।
मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की आरबीसी 6-4 योजना के अंतर्गत यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। किसान की धर्मपत्नी श्रीमती दशमत निषाद को यह अनुदान राशि प्रदान की गई है।
murder of friend: परेशानी की हद, युवक ने दोस्त का गला रेतकर दी जान से मारने की सजा
प्रकरण 16 सितंबर 2025 को एसडीएम आरंग के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, और केवल 15 दिनों के भीतर 30 सितंबर 2025 को अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) द्वारा स्वीकृति पत्र सौंपकर सहायता राशि मंजूर की गई।

