कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर शव मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है। सोमवार सुबह सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे कॉलोनी में एक अधजली लाश बरामद हुई। जैसे ही इसकी सूचना फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि शव किसी महिला या युवती का हो सकता है, लेकिन फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। घटनास्थल पर बांकीमोंगरा थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बांकीमोंगरा इलाके में एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस को 36 घंटे का वक्त लगा था। हालांकि पुलिस ने उस केस का खुलासा कर दिया था, लेकिन रिपोर्ट अब भी तैयार की जा रही है।

