कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ी एक ट्रेलर वाहन की चोरी हो गई है। इस संबंध में गेवरा बस्ती निवासी सुरेंद्र यादव ने कुसमुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
सुरेंद्र यादव ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को उन्होंने अपनी ट्रेलर वाहन (क्रं. सीजी 10 आर 0498) को शाम 06:00 बजे भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ा किया था और घर वापस लौट गए थे। लेकिन जब उन्होंने 16 फरवरी 2025 को सुबह 09:00 बजे पार्किंग में जाकर देखा तो उनका ट्रेलर वहां नहीं था। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन ट्रेलर का कहीं कोई पता नहीं चला।
1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार बने देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर
सुरेंद्र यादव ने शक जताया कि उनकी ट्रेलर वाहन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने तुरंत कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने सुरेंद्र यादव की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और ट्रेलर की पातासाजी (तालाश) में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।