कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मालवाहक वाहन पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 4 जून बुधवार को शुक्लाखार के पास गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। घटना के वक्त वाहन में 25 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ : जंगल में लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप, सड़ चुकी थी बॉडी, पुलिस जांच में जुटी
मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। वाहन दीपका के चोरभट्टी गांव से तेलसरा गांव की ओर आ रही थी। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। 15 अप्रैल 2025 को एक पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने को लेकर सख्ती भी दिखाई थी। बावजूद इसके हादसे का क्रम जारी है।

