कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों के नशे में होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच, कोरबा जिले के पाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में पाया गया। ग्रामीणों ने उसे ड्यूटी के दौरान नशे में धुत देख घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे वहां से हटाया।
ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला
यह घटना पाली पंचायत के नुनेरा गांव की है, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दादू मईयर को ग्रामीणों ने शराब के नशे में देखा। दादू मईयर कुसमुंडा थाना में पदस्थ हैं और पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत पुलिसकर्मी जब एक प्रत्याशी के घर के पास पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे रोककर सवाल-जवाब करने लगे। धीरे-धीरे मामला बढ़ा और भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर पुलिसकर्मी को भीड़ से छुड़वाया।