नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपनी जबरदस्त स्टोरीलाइन, विजुअल्स और स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. वहीं अब ये फिल्म पहली बार टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रही है. फिल्म में अहम किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरने वाले बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
‘कल्कि 2898 एडी’ टीवी पर कब और कहां हो रही रिलीज?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले थिएटर और फिर ओटीटी पर धमाल मचाया. वहीं अब ये टीवी पर गदर मचाने आ रही है. अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर एपिक साइंस फिक्शन फिल्म के टीवी पर रिलीज होने की जानकारी दी है. बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ जब अंधकार अपने चरम पर होगा, तब करने अधर्म का नाश, आएगा एक अवतार! तैयार हो जाइये एक एपिक ब्लॉकबस्टर के लिए .. देखिए टीवी पर पहली बार ‘कल्कि 2898 एडी’ 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे,सिर्फ जी सिनेमा पर ..”
कितना है ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदू माइथलॉजी पर बेस्ड है. इस सांइस-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास,अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस मूवी ने थिएटर में रिलीज होने के बाद छप्परफाड़ कमाई की थी. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1041.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.