कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नीतिश ठाकुर और सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में साइबर सेल, सिविल लाइन, कोतवाली, सीएसईबी और मानिकपुर चौकी की संयुक्त टीम ने मोबाइल लूट और मोटरसाइकिल चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों दीपक कुर्रे, विशाल पाटले और कन्हैया लाल यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG-12 AG-7740 बरामद की गई।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल का प्रयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

