कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। नाबालिग गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड का मोबाइल घर ले गई थी। जिसे देखने पर उसके पिता ने डिस्प्ले पर बॉयफ्रेंड की फोटो देख ली। नाराज पिता ने बेटी की जमकर पिटाई की। साथ ही नाबालिग बॉयफ्रेंड को भी घर बुलाकर जमकर पीटा।
इस दौरान नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उसे बचा लिया गया। इस घटना के बाद नाबालिग लड़के के गुस्साए दोस्तों ने लड़की के घर पहुंचकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी की। इसके अलावा गर्लफ्रेंड के पिता और परिजनों के साथ मारपीट की। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।

