Women’s Commission रायपुर, 8 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीन सदस्य—लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी—ने खुलकर विरोध दर्ज कराया है। अब यह मामला सीधे राजभवन तक पहुँच गया है और आयोग में असंतोष की चिंगारी अब राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।
मोदी-स्टार्मर बैठक में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगी अहम चर्चा
सुनवाई का बहिष्कार और राज्यपाल से शिकायत
दो दिन पहले ही आयोग की सुनवाई का बहिष्कार करने की घोषणा करने वाली इन नाराज सदस्यों ने राज्यपाल रमेन डेका से भेंट कर अध्यक्ष डॉ. नायक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने राज्यपाल को महिला आयोग की “अलोकतांत्रिक कार्यशैली” से अवगत कराते हुए कहा कि आयोग में संविधान सम्मत प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।
Public Obscenity : खतरे की सवारी दुर्घटना को न्योता देता दिखा वायरल स्टंट
मुख्यमंत्री निवास पहुँचे सदस्य, नहीं हो सकी मुलाकात
राजभवन से निकलकर नाराज सदस्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने उनके निवास पहुँचे, लेकिन मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, जल्द ही वे राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

