कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत तनेरा ग्राम के गोरिल्ला डांड़ में रविवार दोपहर जंगल से लौट रहे 45 वर्षीय ग्रामीण धन सिंह गोंड़ की लोनर हाथी के हमले में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, धन सिंह अपने खेत से जलाऊ लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका सामना लोनर हाथी से हुआ। धन सिंह जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हाथी ने उन्हें सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया। घटना के तुरंत बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली और आगे की सुरक्षा के लिए हाथी से दूर रहने की सलाह दी।

