दिनांक 13/8/25 खदान में प्रकाश व्यवस्था और 14/8/25 को विस्तृत खदान का निरीक्षण विभागीय और ठेकेदारी पैच का प्रशिक्षण केंद्र और एनसीएच का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण पूर्व
गेवरा क्षेत्र के गेवरा हाउस सभागार में कंपनी स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के साथ सुरक्षा विषय पर हुई ।कंपनी स्तरीय सुरक्षा समिति के समानित सदस्यों का स्वागत शाल – श्रीफल , पुष्प गुच्छ द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके त्यागी द्वारा श्री आनंद मिश्रा, एचएमएस प्रतिनिधि, संजय सिंह,बी एमएस,धर्मा राव,ऐआईयू टीसी,कमलेश शर्मा,इंटक, इंद्र देव चौहान सीटू, जीएस प्रसाद,सीएमओएआई तथा आंतरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी सनत तिवारी का किया।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र ने अपने अधक्षीय संबोधन में कहा कि
सुरक्षा जन जागरूकता का अभियान चलाया गया है जिसमे पीपीई और हाईमास्ट फ्लैग को उपयोग अनियार्य सुनिश्चित ।
सक्रिय सुरक्षा संस्कृति के उन्नयन हेतु हेतु हम सभी को जन जन तक पहुंचना होगा।चुनौतियां को हम सभी मिलकर सूझबूझ और दक्षता में बृद्धि कर अवसर में बदलेंगे और शून्य दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकल्पित हैं।सभा में जो बहुमूल्य सुझाव आये है उसे हम पालन करेंगे।
सक्रिय सुरक्षा संस्कृति (Proactive Safety Culture) का मतलब है एक ऐसी कार्यस्थल संस्कृति, जहाँ खतरों की पहचान और रोकथाम घटनाओं के होने से पहले ही की जाती है आदत में सुमार लाने की जरूरत है।
गेवरा खदान में प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्कता है हाई मास्ट टावर लाइट और मोबाइल हाई मास्ट टावर में बृद्धि कर बिजली के उपकरण और प्रोटेक्टिव सिस्टम को चेक करना और उसे मेंटेन करना पड़ेगा।एचईएमएम का रखरखाव और सुरक्षा उपकरण को समय पर मेंटेन करना पड़ेगा।टेम्पररी जॉइंट को परमानेंट जॉइंट में सिम्युलेटर ट्रेनिंग डंपर के अतिरिक्त शोवेल , डोज़र , ड्रिल विभागीय और ठेकेदारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु वीटीसी का उन्नयन हेतु हम सभी अधिकारी कर्मचारी प्रयास करेंगे।
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गेवरा क्षेत्र एससी त्रिपाठी ने सभी कंपनी स्तरीय सुरक्षा समिति और क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के समानित सदस्यों का स्वागत किया।कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत और कर्मठ कर्मयोगियों जिन्होंने अपनी जान कार्य निस्पदान करते हुए गवाईं उनके समान में मौन के लिए सभी से आग्रह किया।
सुरक्षा शपथ दिलाने हेतु क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी ने आग्रह किया और सुरक्षा शपथ दिलाया ।
कार्यक्रम के अंत में गेवरा परियोजना के अधिकारी श्री सिंदूर ने सभी समानित सदस्यों का धन्यवाद और साधुवाद दिया।

