बिलासपुर, 31 जुलाई 2025। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर खून से लाल हो गया। लिमतरा सरगांव के पास देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे 16 गौवंशों को रौंद दिया, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
घटना की भयावहता इतनी थी कि आसपास मौजूद लोगों की भी रूह कांप उठी। गौसेवकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मृत गायों के शवों को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटनास्थल पर चीख-पुकार और नारों का शोर देर रात तक गूंजता रहा।

