कोरबा। दीपका क्षेत्र में शुक्रवार को हेम्स ठेका कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर उग्र रूप अख्तियार करते हुए रेलवे कोल साइडिंग के साइलो का काम पूरी तरह ठप कर दिया। आंदोलनकारियों ने सुबह से ही कार्यस्थल पर डटे रहकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और 7 घंटे तक कोल साइडिंग को बंद रखा।
क्या हैं मजदूरों की मांगे?
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं –
-
पुराने मजदूरों को कार्य पर वापस रखना,
-
प्रत्येक माह 4 अवकाश एवं उसका भुगतान,
-
राष्ट्रीय अवकाश पर दोहरी मजदूरी,
-
समान कार्य के लिए समान वेतन,
-
ESIC कार्ड के जरिए चिकित्सा सुविधा,
-
पीएफ खाते में नियमित PF जमा,
-
हाजिरी कार्ड और वेतन पर्ची की अनिवार्यता।
मांगें पूरी न होने पर फूटा आक्रोश
मजदूर नेता मुकेश कुमार मिरी ने बताया कि 5 जून 2025 को क्षेत्रीय प्रबंधन, श्रम विभाग और ठेका कंपनी के बीच त्रिपक्षीय बैठक में 10 दिनों के भीतर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे नाराज मजदूरों ने शुक्रवार को काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

