नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार दोपहर बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण जेट F-7 BGI उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर से टकरा गया। इस भयानक दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा इतना भीषण था कि स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।
डेली स्टार अखबार ने बांग्लादेश की सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट (ISPR) के हवाले से बताया कि विमान ने उड़ान भरने के महज डेढ़ मिनट बाद ही नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

