रायपुर।’ छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मंगलवार को नक्सलियों ने 5000 किलोग्राम बारूद लोड वैन को लूट लिया है। इससे 25-25 किलो के 200 पैकेट विस्फोटक थे। पत्थर खदान में लूटने के लिए करीब 40 से ज्यादा की संख्या में नक्सली पहुंचे थे।
चीन की बांग्लादेश पर सख्त चेतावनी: नागरिक न करें शादी या डेटिंग, न ही खरीदें पत्नियां
इस घटना के बाद से छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है। फोर्स के मुताबिक लगातार ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं और वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
एक्सपर्ट की माने तो विस्फोटक इतना है कि 200 SUV या 100 बख्तरबंद गाड़ियां उड़ाई जा सकती हैं। बारूद को झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था, तभी नक्सलियों ने अटैक कर दिया। ड्राइवर को किडनैप कर वैन सहित बारूद को जंगल की ओर ले गए।

