कोरबा। होली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ रंगों का यह पावन पर्व धूमधाम से मनाया। पुलिस अधिकारियों और स्टाफ ने वृद्धजनों को सम्मान देते हुए गुलाब की पंखुड़ियों और फूलों से होली खेली। इस दौरान पुलिस ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
कार्यक्रम में सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विभव तिवारी सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है, जिसमें बड़ों का आशीर्वाद लेना सौभाग्य की बात होती है। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग अपने परिजनों से वर्षों से दूर रह रहे हैं, ऐसे में उनके साथ यह त्योहार मनाकर पुलिस कर्मियों ने उन्हें परिवार जैसा अपनापन देने का प्रयास किया।
इस पहल की सराहना करते हुए वृद्धजनों ने कोरबा पुलिस को अपना आशीर्वाद दिया और इस विशेष आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

