कोरबा/कुसमुंडा – एसईसीएल कुसमुंडा के क्षेत्रीय इकाई और परियोजना से शनिवार फरवरी माह के अंतिम दिवस में विभिन्न विभागों के नौ कर्मचारियों की रिटायरमेंट के मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय से विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के मोहम्मद अयूब अंसारी एवं लक्ष्मण गिरी गोस्वामी रहे वहीं कुसमुंडा परियोजना से सात लोगों को विदाई दी गई जिसमें लिपिक से बलभद्र प्रसाद श्रीवास और कार्यालय अधीक्षक हेमलाल राठौर साथ ही उत्खनन विभाग से मनहरन लाल,शिबू पद ढाली, भईया लाल, सुशील कुमार मिश्रा,वेंकट राव रहे।इन सभी कर्मचारियों को शाल–श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें लंबे सेवाकाल के लिए सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक सरत कुमार मलिक ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को कोटि कोटि शुभकामनाएं देते हुए उनके सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही सेवानिवृत जीवन जीने के कुछ खास बातों को ध्यान रखने की बात कही।इस आयोजन को क्षेत्रीय स्तर पर संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया वही परियोजना स्तर पर महाप्रबंधक (खनन) पार्थ मुखर्जी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) सुधा भूषण शिंदे ने किया।
