रायपुर, 27 फरवरी – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान PWD, PHE और उद्योग विभाग से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा लंबित राजस्व मामलों और धमतरी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
सत्र के दौरान आज और कल राज्यपाल के अभिभाषण पर भी विस्तार से चर्चा होगी। राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को अपने अभिभाषण में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को सदन के सामने रखा था।
21 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह बजट सत्र 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष भी विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और सरकार के फैसलों को लेकर अपनी बात रख सकता है।