कोरबा। कोरबा नगर निगम में भा.ज.पा. ने 67 में से 52 वार्डों में जीत दर्ज कर अपने प्रदर्शन को शानदार बताया है। महापौर पद पर संजीव देवी की जीत के बाद अब सभापति और नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कई दावेदार सामने आए हैं।
सभापति पद के लिए भाजपा से 6 दावेदार
सूत्रों के अनुसार, भाजपा सभापति पद का नाम पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद तय करेगी। इस रेस में लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन, जो निर्विरोध जीते हैं, एक प्रमुख नाम हैं। इसके अलावा हितानंद अग्रवाल, जो पूर्व नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, और अशोक चावलानी, जो पूर्व सभापति और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं, इस पद के दावेदार हैं।
भा.ज.पा. के अन्य दावेदार
भा.ज.पा. से चंद्रलोक सिंह, जो पूर्व सांसद बंशीलाल महतो के बेटे विकास महतो के करीबी माने जाते हैं, तीसरी बार अपने वार्ड से जीत कर आए हैं। नूतन सिंह ठाकुर, जो पूर्वांचल से जीतकर आए हैं और अधिवक्ता संघ में भी पदस्थ हैं, भी इस पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं।
कांग्रेस से 4 दावेदार नेता प्रतिपक्ष के लिए
कांग्रेस पार्टी से नेता प्रतिपक्ष पद के लिए 4 दावेदार सामने आए हैं। इनमें मुकेश राठौर, जो पाँचवीं बार पार्षद चुने गए हैं, एक प्रमुख नाम हैं। रवि चंदेल, सुभाष राठौड़, कृपाराम साहू, और गोपाल कुर्रे भी इस पद के दावेदार हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में होगी घोषणा
दोनों पदों के लिए अंतिम नामों की घोषणा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की जाएगी।
भा.ज.पा. के लिए सभापति चयन में चुनौती
कोरबा नगर निगम चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर भा.ज.पा. से संजीव देवी महापौर बनी हैं। भाजपा के लिए अब सभापति पद का चयन करना उतना आसान नहीं रहेगा, क्योंकि सदन में बहुमत से ज्यादा पार्षद भाजपा के पास हैं।
छत्तीसगढ़ी सभापति की चर्चा
इन सबके बीच छत्तीसगढ़ी सभापति की चर्चा तेज हो गई है। भाजपा की महापौर पूर्वांचल से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में सभापति पद किसी योग्य छत्तीसगढ़ी नेता को सौंपने का विचार किया जा रहा है, ताकि सामंजस्य बनाया जा सके।