प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह पहले फ्रांस जाएंगे और वहां AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. उसके बाद वह राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा है कि अमेरिका की उनकी यात्रा पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
पीएम मोदी ने 2019 की अपनी अमेरिका यात्रा को याद करते हुए कहा कि वह आगामी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हैं. 2019 में रिपब्लिकन नेता ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे.
टेक्नोलॉजी, बिजनेस और डिफेंस पर होगी चर्चा
यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद यह हमारी पहली बैठक होगी. हमें भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के निर्माण में उनके पहले कार्यकाल में साथ काम करने की बहुत अच्छी याद है. पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों को टेक्नोलॉजी, बिजनेस और डिफेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
नेतन्याहू के बाद दूसरे नेता बनेंगे पीएम मोदी
फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे. उनका ये दौरा 12 से 13 फरवरी तक होगा. इस दौरान उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. इस दौरान ट्रंप व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे. पीएम मोदी दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो डोनाल्ड ट्रंप से शपथग्रहण के बाद द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात की थी.