Delhi Election Result 2025: तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और पत्र लिखा है. इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए तंज कसते हुए बधाई दी है. सुकेश ने लिखा “सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं. महत्वपूर्ण बात ये है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई.”
पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी. उन्होंने लिखा “अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया उन्हें देखें. मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है.”
सुकेश ने केजरीवाल को राजनीति छोड़ने की नसीहत दी
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा “आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया. दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है.” इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत भी दे दी. सुकेश ने ये भी दावा किया कि अगली बार पंजाब से भी आम आदमी पार्टी का सफाया हो जाएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है. इससे पहले भी वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिख चुका है. उसके इन पत्रों को लेकर राजनीति में अक्सर हलचल मच जाती है.