चुनाव का महासंग्राम शुरू हो चूका है सभी जगह सभी प्रत्याशी अपने अपने अजंडे के साथ अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे है सभी अपनी जीत सुनिश्चित कर रहे है पर देखने वाली बात ये है जनता किसको चुनती है क्युकी जनता का फैसला अंतिम न्याय होता है वही 5 साल का राजा होता है और जनता सब जानती है कब क्या हो जाय कोई नहीं बता सकता आज माननीय बृजमोहन जी का वार्ड भ्रमण कुछ वार्ड मे हुआ और वार्ड क्रमांक 56 मे सचिन मेघानी को साथ रखकर उनके वार्ड मे ये हुआ की कई लोग दबी जुबान मे कह रहे थे आएगा तो यही फिर भी देखते है आज अपने वार्ड मे उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील की की वोट उनको दे ताकि वार्ड मे जो सालो से कई समस्याओ अंत नहीं हुआ है मै करूँगा अब देखना ये है जनता किसको चुनती है……




