500 crore fraud भिलाई, 5 अक्टूबर 2025: दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में एक चौंकाने वाला फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है, जिसमें बिटकॉइन निवेश के नाम पर लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार करीब 1000 निवेशक हुए हैं, जिन्हें पहले मलेशिया घुमाकर भरोसा दिलाया गया और बाद में उनके पैसों के साथ जालसाज फरार हो गए।
Hasdeo River Incident: हसदेव नदी हादसा, एक की मौत, दो लापता, SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
मामले की FIR भिलाई के एक थाने में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने एक फर्जी मोबाइल एप तैयार किया था, जिसके जरिए निवेशकों को डिजिटल करेंसी में बड़ा मुनाफा होने का सपना दिखाया गया। विश्वास दिलाने के लिए उन्हें मलेशिया टूर पर भी ले जाया गया, जहां उन्हें कंपनी की चमक-धमक और फर्जी प्रेजेंटेशन दिखाकर भरोसे में लिया गया।
Vijay Dashami : चांपा विजय दशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा उत्सव भालेराव मैदान 2025
एप बंद, निवेशकों को बड़ा झटका
टूर से लौटने के कुछ दिन बाद जैसे ही निवेशकों ने एप पर लॉगिन करने की कोशिश की, एप काम करना बंद कर चुका था। इस पर जब लोगों ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला।

